A
Hindi News खेल क्रिकेट सरफराज अहमद का शोएब अख्तर पर पलटवार, बोले- आलोचना नहीं, व्यक्तिगत हमला कर रहे हैं

सरफराज अहमद का शोएब अख्तर पर पलटवार, बोले- आलोचना नहीं, व्यक्तिगत हमला कर रहे हैं

पाकिस्तानी क्रिकेट एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार देश के ही दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच ठनती दिन दिख रही है।

Sarfraz Ahmed- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sarfraz Ahmed

पाकिस्तानी क्रिकेट एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार देश के ही दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच ठनती दिन दिख रही है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद बैन झेल रहे पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तख्त टिप्पणी की थी और अब सरफराज ने भी उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अख्तर उन पर व्यक्तिगत हमला कर रहे हैं ना कि उनकी आलोचना कर रहे हैं। सरफराज ने जियो टीवी से बातचीत में कहा, 'वो (शोएब अख्तर) मुझ पर व्यक्तिगत हमला कर रहे हैं ना कि मेरी आलोचना कर रहे हैं।'

सरफराज ने आगे कहा, 'मैंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और सजा भी मिल चुकी है। मैं पीसीबी को इस मामले को जिस तरह से निपटाया उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मैं खुद को और अपने प्रदर्शन को जाहिर तौर पर सुधारूंगा और मैं उन सबका शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया।'

आपको बता दें कि इस तरह की खबरें थीं कि अख्तर ने सरफराज पर 4 मैचों के बैन के बाद कहा था कि वो बचकर निकल गए। साथ ही अख्तर ने ये भी कहा था कि इस तरह के बयान पाकिस्तान में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था, 'सरफराज का मामला पाकिस्तान में बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। मेरा मानना है कि उन्हें सबके सामने माफी मांगनी चाहिए।' आपको याद दिला दें कि दूसरे वनडे मैच के दौरान सरफराज अहमद ने विकेट के पीछे से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एंडिले फेलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी की थी जिसके बाद जमकर विवाद हुआ था।

Latest Cricket News