A
Hindi News खेल क्रिकेट आईपीएल के रोमांच के बीच इस खिलाड़ी ने 39 गेंदों में जड़े 147 रन, टी20 में टीम का स्कोर पहुंचाया 300 के पार

आईपीएल के रोमांच के बीच इस खिलाड़ी ने 39 गेंदों में जड़े 147 रन, टी20 में टीम का स्कोर पहुंचाया 300 के पार

इंग्लैंड के एक अन ऑफिशयल मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला जहां एक खिलाड़ी ने मात्र 39 गेंदों पर 20 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 147 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने अपना सैकड़ा 25 गेंदों में पूरा किया।

Scotland batsman George Munsey hit 25 ball hundred in t20 match put his team total above 300- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @ICC Scotland batsman George Munsey hit 25 ball hundred in t20 match put his team total above 300  

टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जहां रनों का अंबार लगता है और रिकॉर्ड की झड़ियां लगती है। इंग्लैंड के एक अन ऑफिशयल मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला जहां एक खिलाड़ी ने मात्र 39 गेंदों पर 20 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 147 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने अपना सैकड़ा 25 गेंदों में पूरा किया। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़ा जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने आईपीएल में पुणे के खिलाफ 30 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। 

बता दें, यह मैच ग्लूस्टरशायर 2nd XI और बाथ क्रिकेट कलब के बीच खेला गया था। इस मैच में ग्लूस्टरशायर की ओर से खेल रहे स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने टीम को आतिशी शुरुआत दिलाते हुए पहली 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और उनके बाद अगली आठ गेंदों पर अगले 50 रन पूरे किए। इस दौरान जॉर्ज ने एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े। इसके अलावा उनकी टीम के साथी खिलाड़ी जीपी विलो ने 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए टॉम प्राइज ने 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, लेकिन दोनों की पारी जॉर्ज के आगे फीकी नजर आई।

ग्लूस्टरशायर ने इस दौरान 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। टी20 में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है। बात करें टी20 में एक खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे उच्चतम स्कोर की तो वो क्रिस गेल के नाम है। गेल ने आईपीएल में पुणे के खिलाफ नाबाद 175 रन बनाए थे  तब उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 263 के स्कोर तक ही पहुंच पाई थी।

टी20 में अभी कुछ समय पहले अफगानिस्तान ने 278 रनों का सबसे विशाल स्कोर आयरलैंड के खिलाफ खड़ा किया था उस दौरान हजरतउल्ला जजई ने 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Latest Cricket News