A
Hindi News खेल क्रिकेट अच्छे प्रदर्शन नहीं, बल्कि किस्मत के सहारे 2019 विश्व कप में पहुंचा वेस्टइंडीज

अच्छे प्रदर्शन नहीं, बल्कि किस्मत के सहारे 2019 विश्व कप में पहुंचा वेस्टइंडीज

स्कॉटलैंड मुकाबले में हावी नजर आ रहा था लेकिन बारिश के कारण मैच हारना पड़ा।

वेस्टइंडीज टीम- India TV Hindi वेस्टइंडीज टीम

वेस्टइंडीज के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज ने 2019 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब टीम क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ में अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी। वेस्टइंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड को हराकर 2019 विश्व कप में जगह बनाई है। हर कोई सोच रहा होगा कि टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है तो टीम अच्छा खेली होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वेस्टइंडीज अच्छे प्रदर्शन नहीं बल्कि किस्मत के भरोसे 2019 विश्व कप में जगह बनाने में कामयाब रही है। ये भी पढ़ें: बारिश, खराब अंपायरिंग की मदद से वेस्टइंडीज ने 2019 विश्व कप में बनाई जगह, स्कॉटलैंड का सपना चकनाचूर

स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम के पक्ष में अंपायर के कई फैसले और बारिश रही। इन्हीं दोनों की मदद से वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर सिर्फ 5 रन से हरा दिया। एक समय स्कॉटलैंड मैच में हावी नजर आ रहा था लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और इससे वेस्टइंडीज को फायदा मिल गया। वहीं, अंपायर ने भी स्कॉटलैंड के रिकी बैरिंगटन को गलत आउट दिया। जिसके कारण बारिश से ठीक पहले बैरिंगटन को पवेलियन लौटना पड़ा।

अगर बैरिंगटन को गलत आउट ना दिया गया होता तो वो निश्चित रूप से रन रेट को और तेजी देते। अंपायर के गलत फैसले के कारण बैरिंगटन (33) पर LBW आउट हो गए। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। कई मौकों पर टीम 200 के अंदर ही सिमट गई। वहीं, सुपर सिक्स के मुकाबले में अफगानिस्तान ने तो उन्हें हार का स्वाद चखा ही दिया था। हालांकि अब कुछ भी हो किस्मत के सहारे वेस्टइंडीज की नैय्या पार लग ही गई। 

Latest Cricket News