A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत की सफल सलामी बल्लेबाज बन सकती है शेफाली: मिताली राज

भारत की सफल सलामी बल्लेबाज बन सकती है शेफाली: मिताली राज

भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने 15 वर्षीय शेफाली वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज बेहतर मौके मिलने से लंबे समय तक महिला टीम को सेवांए दे सकती है।

<p>भारत की सफल सलामी...- India TV Hindi Image Source : BCCI भारत की सफल सलामी बल्लेबाज बन सकती है शेफाली: मिताली राज

मुंबई। भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने 15 वर्षीय शेफाली वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज बेहतर मौके मिलने से लंबे समय तक महिला टीम को सेवांए दे सकती है। मिताली ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह (शेफाली) प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उसे सही तरह के मौके और बेहतर तरीके से संवारे जाने पर वह भारत के लिये भविष्य की खिलाड़ी बन सकती है।’’

शेफाली को हाल में टी20 से संन्यास लेने वाली मिताली की जगह टीम में लिया गया। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मौका दिया गया लेकिन वह पहले मैच में खाता खोलने में नाकाम रही। मिताली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करे।

वनडे श्रृंखला वर्तमान टी20 श्रृंखला के बाद खेली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘भले ही हमारे पास आईसीसी चैंपियनशिप अंक नहीं है, मैं चाहती हूं कि वनडे टीम (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) अच्छा प्रदर्शन करे। इससे युवा खिलाड़ियों को टीम में अच्छी तरह से घुलने मिलने और हमें वेस्टइंडीज दौरे से पहले अभ्यास का मौका मिलेगा।’’

Latest Cricket News