A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा चयन प्रक्रिया से नाखुश हैं शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा चयन प्रक्रिया से नाखुश हैं शाहिद अफरीदी

अफरीदी ने विशेष रूप से लिमिटेड ओवरों की पाकिस्तान की टीम में खिलाड़ियों को बदलने और डेब्यू कराने की आलोचना की। 

Shahid Afridi, Pakistan, Sports, cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY Shahid Afridi

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना बेहद आसान हो गया है और खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में कुछ सत्र बिताने के बाद ही टीम में चुना जाना चाहिए। एक समारोह के दौरान अफरीदी ने टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूपों के लिए राष्ट्रीय टीम में चयन की नीति पर निशाना साधा। 

अफरीदी ने विशेष रूप से लिमिटेड ओवरों की पाकिस्तान की टीम में खिलाड़ियों को बदलने और डेब्यू कराने की आलोचना की। अफरीदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना इतना आसान हो गया है जबकि अतीत में पाकिस्तान टीम की ओर से खेलना किसी भी पेशेवर क्रिकेटर का सर्वोच्च लक्ष्य होता था।’’

यह भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष : 40 साल के हुए 'शून्य से शिखर' तक पहुंचने वाले धोनी, जानें रांची से लेकर विश्व विजेता बनने तक का सफर

अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान टीम में जगह बनाना इतना आसान हो गया है कि घरेलू क्रिकेट में बेहद कम अनुभव वाले खिलाड़ियों को भी जल्दबाजी में टीम में शामिल किया जाता है और फिर बाहर कर दिया जाता है। 

इस ऑलराउंडर का मानना है कि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए नाम पर विचार से पहले प्रत्येक खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में कम से कम दो या तीन साल खेलने का अनुभव देना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- पेनल्टी शूट आउट में इटली ने स्पेन को 4-2 से हराकर यूरो 2020 के फाइनल में बनाई जगह

अफरीदी ने कहा, ‘‘हमने खिलाड़ियों के लिए देश का प्रतिनिधित्व करना इतना आसान क्यों बना दिया है। मुझे यह देखकर दुख होता है कि घरेलू क्रिकेट या फिर पाकिस्तान सुपर लीग में एक या दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में जगह मिल जाती है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह क्या है। आपको अपने क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट में खिलाना चाहिए।’’ अफरीदी ने कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों को कम से कम दो से तीन साल का अनुभव देना चाहिए और इसके बाद ही चयनकर्ता उसकी प्रतिभा, धैर्य और दबाव झेलने की क्षमता पर फैसला करें। 

Latest Cricket News