A
Hindi News खेल क्रिकेट टी10 लीग में शाहिद अफरीदी ने 347.06 के स्ट्राइकरेट से बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया

टी10 लीग में शाहिद अफरीदी ने 347.06 के स्ट्राइकरेट से बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया

पखतून्स को फाइनल तक पहुंचाने का सबसे बड़ा हाथ टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी का रहा। सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने 17 गेंदों पर 3 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 59 रन बनाए।

Shahid Afridi- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @T10LEAGUE टी10 लीग में दिखा बूम-बूम अफरीदी का जादू, 347.06 की स्ट्राइकरेट से रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया  

यूएई में जारी टी10 लीग अपने आखिरी चरण पर है। आज इस लीग के सेमीफाइनल मैच खेले जा रहे हैं। इस लीग के सेमीफाइनल में जिस तरह के रोमांच और आतिशबाजी की उम्मीद की जा रही थी उसपर इस लीग का पहला सेमीफाइनल मैच खड़ा उतरा। नॉर्थन वॉरियर्स और पखतून्स के बीच खेले गए इस मैच में पखतून्स ने 13 रनों से यह मैच जीत फाइनल में अपनी जगह बनाई।

पखतून्स को फाइनल तक पहुंचाने का सबसे बड़ा हाथ टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी का रहा। सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने 17 गेंदों पर 3 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 347.06 का रहा। अफरीदी की इस आतिशी पारी की बदौलत उनकी टीम निर्धारित 10 ओवर में 135 रन बना सकी।

वहीं 136 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थन वॉरियर्स की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 122 ही रन बना सकी। इस तरह यह मैच पखतून्स ने 13 रनों से जीत फाइनल में अपनी जगह बनाई।

नॉर्थन वॉरियर्स की टीम अभी इस लीग से बाहर नहीं हुई है अभी भी उनके पास फाइनल में जगह बनाने का मौका है। आईपीएल के तर्ज पर इस लीग में भी एलिमिनेटर्स फाइनल मैच खेला जाएगा। इस लीग का दूसरा सेमीफाइनल मराठा एरेबियंस और बंगाल टाइगर्स के बीच खेला जा रहा है जो यह मैच जीतेगा वो एलिमिनेटर्स में नॉर्थन वॉरियर्स से भिड़ेगा। 

Latest Cricket News