A
Hindi News खेल क्रिकेट शुरूआती एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स की अगुआई करेंगे शाहिद अफरीदी

शुरूआती एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स की अगुआई करेंगे शाहिद अफरीदी

अफरीदी को शनिवार को गॉल ग्लैडिएटर्स टीम का कप्तान चुना गया जिसे पाकिस्तानी व्यवसायी नदीम उमर ने खरीदा है जिनकी पाकिस्तान सुपर लीग में लोकप्रिय क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी भी है।   

Shahid Afridi will lead Galle Gladiators in the initial LPL- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shahid Afridi will lead Galle Gladiators in the initial LPL

कराची। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक श्रीलंका के हम्बनटोटा में खेली जाने वाली शुरूआती लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) टी20 टूर्नामेंट में गॉल ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी की अगुआई करेंगे। 

अफरीदी को शनिवार को गॉल ग्लैडिएटर्स टीम का कप्तान चुना गया जिसे पाकिस्तानी व्यवसायी नदीम उमर ने खरीदा है जिनकी पाकिस्तान सुपर लीग में लोकप्रिय क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी भी है। 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं रोहित शर्मा

शुरू में उमर ने सरफराज अहमद को गॉल ग्लैडिएटर्स का कप्तान बनाने की घोषणा की थी लेकिन उन्हें इस फैसले को बदलना पड़ा क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम में चुन लिया गया। 

उमर ने कहा,‘‘अफरीदी अब टीम के कप्तान होंगे क्योंकि वह हमारी फ्रेंचाइजी में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्हें कप्तानी का अनुभव भी है।’’ 

Latest Cricket News