A
Hindi News खेल क्रिकेट 1 साल का बैन झेल रहे शाकिब अल हसन इस दौरे से कर सकते हैं वापसी

1 साल का बैन झेल रहे शाकिब अल हसन इस दौरे से कर सकते हैं वापसी

1 साल का बैन झेल रहे बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन इस साल के अंत में श्रीलंका दौरे से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

<p>1 साल का बैन झेल रहे...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES 1 साल का बैन झेल रहे शाकिब अल हसन इस दौरे से कर सकते हैं वापसी

IPL के दौरान सट्टेबाज के संपर्क करने की जानकारी ICC को नहीं देने के चलते 1 साल का बैन झेल रहे बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन इस साल के अंत में श्रीलंका दौरे से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

ICC ने शाकिब को दो साल के लिए बैन किया गया था जिसमें एक साल का निलंबित बैन है। उनका बैन इस साल 29 अक्टूबर को खत्म होगा। बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा कमोबेश पक्का है और शेड्यूल को देखते हुए शाकिब प्रस्तावित तीन मैचों की T20 सीरीज़ में खेलने उतर सकते हैं।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो के हवाले से बताया, ‘‘शाकिब का एक साल तक बाहर रहना टीम के बाकी खिलाड़ियों से अधिक अलग नहीं है जो छह से सात महीने से क्रिकेट से दूर हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि सभी खिलाड़ी फिट होंगे। बेशक फिटनेस स्तर को लेकर मानक मौजूद हैं जिन्हें उन्हें हासिल करना होगा। हमें शाकिब और अन्य खिलाड़ियों को मैच खेलने का मौका देना होगा।’’ 

शाकिब के चयन से पहले हालांकि उनकी फिटनेस पर विचार किया जाएगा। कोच ने कहा, ‘‘किसी भी तरह का क्रिकेट खेले बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल है। मुझे लगता है कि हमें उसे कुछ मैच खेलने का मौका देना होगा। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है इसलिए मुझे यकीन है कि वह जल्द ही लय हासिल कर लेगा लेकिन फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण चीज है।’’

खबरों के अनुसार श्रीलंका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन डि सिल्वा ने कहा है कि दोनों बोर्ड के बीच बांग्लादेश के रवाना होने की तारीख पर सहमति बन गई है जो 24 सितंबर तय की गई है। दोनों बोर्ड हालांकि अब भी दो या तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुरुआती कार्यक्रम में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को शामिल करने का आग्रह किया था। 

Latest Cricket News