A
Hindi News खेल क्रिकेट बैन झेल रहे शाकिब अल हसन ने बनाया 'प्लान', जिससे करेंगे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी

बैन झेल रहे शाकिब अल हसन ने बनाया 'प्लान', जिससे करेंगे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी

आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन कर प्रतिबंध झेल रहे बंगलादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन क्रिकेट के मैदान में लौटने का प्लान बना रहे हैं।  

Shakib Al Hasan- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shakib Al Hasan

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन कर प्रतिबंध झेल रहे बंगलादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन क्रिकेट के मैदान में लौटने का प्लान बना रहे हैं।  जिसके चलते वो आगामी सितंबर महीन से बांग्लादेश के बीकेएसपी इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग करके अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार वापसी कर सकते हैं। इसकी जानकारी शकीब के बचपन से कोच और वर्तमान में उनके मेंटर नजमुल आबेदीन ने दी है। 

शाकिब के मेंटर नजमुल का मानना है कि ये ऑलराउंडर खिलाड़ी जो इस समय अमेरिका में हैं लेकिन अगस्त के अंत तक वो बांग्लादेश वापस लौट आएंगे और सितंबर माह से ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। जिसके चलते एक साल के बैन के बाद वो अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले वो अपनी शानदार फॉर्म को वापस पा सके। हालांकि उनका बैन 29 अक्टूबर से खत्म हो रहा है। जिसके बाद वो अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को बेताब है। 

क्रिकबज से हुयी बातचीत में नजमुल ने कहा, "सितंबर से, शाकिब बीकेएसपी में आवासीय ट्रेनिंग शुरू करेगा और हालांकि हमें ट्रेनिंग चरण के समय की अवधि का निर्धारण करना बाकी है, यदि आवश्यक हो तो यह एक महीने या उससे अधिक तक लम्बा हो सकता है।"

गौरतलब है कि शाकिब पहले इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के साथ ट्रेनिंग करने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्हें अपना प्लान बदलना पड़ा और अब वो इसकी जगह बीकेएसपी में ट्रेनिंग करना चाहते हैं। 

बता दें कि शकीब के बचपन में नजमुल उनके कोच थे। जिसके बाद वो बीकेएसपी में भी मुख कोच की भूमिका निभा चुके हैं। इतना ही नहीं नजमुल कई सालों तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ भी क्रिकेट डेवलोपमेंट अधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं। जिसके चलते हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से क्रिकेट सलाहकार के रूप में बांग्लादेश में स्थित एकमात्र बीकेएसपी खेल संस्थान को ज्वाइन किया है। 

इस तरह शाकिब के प्लान के बारे में नजमुल ने अंत में कहा, "शाकिब की ट्रेनिंग का प्रारंभिक चरण फिटनेस और कौशल के काम पर केंद्रित होगा। जिसके बाद वो पिच में आकर पूरी तरह से अभ्यास मैच खेलकर असली क्रिकेट के माहौल की तैयारी करेंगे।"

ये भी पढ़े : चेतेश्वर पुजारा ने किया अपनी वर्ल्ड टेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

बता दें कि शाकिब अभी तक बांग्लादेश के लिए 56 टेस्ट, 206 वनडे और 76 टी20 अन्तराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। जिसके बाद 33 साल के हो चुके शाकिब एक बार फिर अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करना चाहेंगे। 

Latest Cricket News