A
Hindi News खेल क्रिकेट पहले मैच में 1 ओवर में 27 रन देकर विलेन बन चुके शारदुल ठाकुर ने लिया सबसे बड़ा विकेट

पहले मैच में 1 ओवर में 27 रन देकर विलेन बन चुके शारदुल ठाकुर ने लिया सबसे बड़ा विकेट

पहले मैच में शारदुल ठाकुर ने एक ओवर में 27 रन ठुकवाए थे।

भारतीय खिलाड़ी- India TV Hindi भारतीय खिलाड़ी

निदाहास ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ शारदुल ठाकुर की किस्मत अच्छी नहीं थी और उनकी गेंदों पर जमकर रन बने थे। श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल परेरा ने ठाकुर के एक ओवर में 27 रन ठोक दिए थे। एक ओवर में इतने रन पिटवाकर ठाकुर सबकी नजरों में खटकने लगे थे और हर कोई उन्हें विलेन की नजरों से देख रहा था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उनकी टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज का विकेट झटककर बांग्लादेश की कमर तोड़कर रख दी।

ठाकुर ने खतरनाक दिख रहे तमीम इकबाल (15) का विकेट झटका और उन्हें जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराया। ठाकुर इस विकेट को हासिल करने के बाद बेहद खुश दिखाई दिए। खास बात ये है कि तमीम ने उनके उसी ओवर में आउट होने से पहले लगातार 2 गेंदों में 2 चौके लगा चुके थे और लग रहा था कि ठाकुर इस मैच में भी महंगे ही साबित होंगे। लेकिन ठाकुर ने शानदार वापसी की और तमीम को आउट कर दिया।

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और टीम वही है जो श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले में खेली थी। भारत अपना पहला मैच मेजबान श्रीलंका के हाथों हार चुका है और ऐसे में टीम के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। 

Latest Cricket News