A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की कोच लीन पूल्टन ने शेफाली वर्मा को बताया भविष्य का सितारा

ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की कोच लीन पूल्टन ने शेफाली वर्मा को बताया भविष्य का सितारा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की कोच लीन पुल्टन ने भविष्य का सितारा बताया है।

India opener, Shafali Verma, India vs Australia, Australia A coach Leah Poulton, Batswoman Shafali- India TV Hindi Image Source : TWITTER Shafali Verma

ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की कोच लीन पूल्टन ने भारत की युवा ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा की दमदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वह भविष्य का सितारा साबित होगी। भारत ए महिला टीम के लिये खेलते हुए 15 साल की शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पिछले महीने 78 गेंद में 124 रन बनाये। 

पूल्टन ने क्रिकेट डॉटकाम डाट एयू से कहा ,‘‘ वह गजब की प्रतिभाशाली है। वह सिर्फ 15 साल की है और इतना शानदार खेलती है। आने वाले कुछ समय में वह बेहतरीन खिलाड़ी साबित होगी।’’

रोहतक में जन्मी वर्मा ने भारत के लिये नौ टी-20 में 222 रन बनाये हैं। नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में उसने 49 गेंद में 73 रन बनाये थे। 

पूल्टन ने कहा ,‘‘ वह भले ही सिर्फ 15 साल की है लेकिन बेहद लंबी और मजबूत है। वह बल्लेबाजी करने आई तो सोचा कि इतनी छोटी नहीं हो सकती। भारत ने पिछले कुछ अर्से में शानदार ओपनर बल्लेबाज दिये हैं जिनकी तकनीक अच्छी रही है । उसे खेलते देखने में मजा आता है ।’’ 

Latest Cricket News