A
Hindi News खेल क्रिकेट शुक्ला से मिले शहरयार, द्विपक्षीय श्रृंखला होना मुश्किल

शुक्ला से मिले शहरयार, द्विपक्षीय श्रृंखला होना मुश्किल

नयी दिल्ली: भारत-पाक क्रिकेट संबंधों की संभावित बहाली के लिये बातचीत को लेकर उपजे विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला से उनके आवास पर मुलाकात

शुक्ला से मिले शहरयार,...- India TV Hindi शुक्ला से मिले शहरयार, द्विपक्षीय श्रृंखला होना मुश्किल

नयी दिल्ली: भारत-पाक क्रिकेट संबंधों की संभावित बहाली के लिये बातचीत को लेकर उपजे विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला से उनके आवास पर मुलाकात की जिसे शिष्टाचार भेंट बताया गया ।
शहरयार यहां बीसीसीआई अधिकारियों से दिसंबर में द्विपक्षीय श्रृंखला के लिये बातचीत करने आये हैं ।

पीसीबी प्रमुख को मुंबई में कल बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से बात करनी थी लेकिन बीसीसीआई मुख्यालय पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद बातचीत रद्द करनी पड़ी । उन्होंने मनोहर के कार्यालय के भीतर नारेबाजी की ।

शुक्ला ने खान से मिलने के बाद कहा , यह शिष्टाचार भेट थी , कोई आधिकारिक चर्चा नहीं हुई । जब भी बात होगी तो बीसीसीआई अध्यक्ष करेंगे और इन मसलों पर अंतिम फैसला लेंगे ।

उन्होंने कहा , श्रृंखला होगी या नहीं, कहां होगी और कैसे होगी, यह सब बातचीत के बाद ही तय होगा अगर बातचीत होती है तो ।
उन्होंने कहा , हमें नतीजे नहीं निकालने चाहिये । बातचीत की प्रक्रिया शुरू रहनी चाहिये । बातचीत कब होगी, यह बीसीसीआई अध्यक्ष पर निर्भर है ।

शुक्ला ने एक बार फिर शिवसेना के प्रदर्शन की निंदा की । उन्होंने कहा , बीसीसीआई कार्यालय में घुसना और ऐसे हालात पैदा करना कि बातचीत नहीं हो सके, गलत है ।

Latest Cricket News