A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में शिखर धवन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दी मदद राशि

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में शिखर धवन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दी मदद राशि

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पीएम राहत में कोष मदद राशि दान की।

Shikhar Dhawan, India, BCCI, PM Relief Fund, COVID 19, Coronavirus- India TV Hindi Image Source : TWITTER/SHIKHAR DHAWAN Shikhar Dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम के धकाड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद की है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे कितने राशि की मदद की है। धवन पहले भारतीय क्रिकेट हैं जो इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आए हैं। धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी।

इसके साथ ही धवन ने अन्य लोगों से भी मदद की अपील ताकि इस मुश्किल घड़ी में कोरोना से निपटने के लिए जरुरी सामना और देहारी मजदूरों को मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े।  

धवन से पहले बंजरंग पूनिया और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी राहत कोष में मदद कर चुकी हैं।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चपेट में आकर पूरे विश्व में अबतक 21000 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जबकि भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों के संख्या 600 से पार हो गई है। वहीं 13 लोगों की अबतक जान जा चुकी है। 

वहीं महामारी बन चुकी इस वायरस से पूरी दुनिया में अबतक 4 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Latest Cricket News