A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, IPL 2021 का पहला हाफ खेलना तय नहीं

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, IPL 2021 का पहला हाफ खेलना तय नहीं

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Shreyas Iyer is out of the ODI series against England, the first half of IPL 2021 is not scheduled t- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shreyas Iyer is out of the ODI series against England, the first half of IPL 2021 is not scheduled to play 

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अय्यर की चोट ज्यादा गहरी है जिस वजह से वह 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के शुरुआती मैच भी मिस कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तान युवा ऋषभ पंत संभाल सकते हैं क्योंकि वह इस टीम के उप-कप्तान है। दिल्ली के पास इसके अलावा स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन जैसे विकल्प भी है।

यह घटना इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर की है जब शारदुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ के शॉट पर गेंद को रोकने के लिये श्रेयस ने डाइव लगाया। वह दर्द से कराहते दिखे और कंधा पकड़कर मैदान से बाहर चले गए। 

बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट देते हुए कहा था,‘‘श्रेयस अय्यर के बायें कंधे की हड्डी क्षेत्ररक्षण के दौरान आठवें ओवर में खिसक गई। उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है और वह इस मैच में आगे नहीं खेल सकेंगे।’’ 

अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि अय्यर का आईपीएल के पहले भाग में खेलना भी मुश्किल हैं।

बता दें, कंधे की हड्डी खिसकने पर ठीक होने में छह सप्ताह लग जाते हैं और सर्जरी होने पर उससे भी अधिक समय लगता है।

वहीं इस मैच के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा की चोट पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। बल्लेबाजी करते हुए रोहित की कोहनी में मार्क वुड की एक तेज तर्रार गेंद लगी थी जिसके बाद वह असहज नजर आ रहे थे। बाद में वह फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे।

मैच के दौरान रोहित शर्मा की चोट पर अपडेट आया था ‘‘रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी। उन्हें बाद में दर्द महसूस हुआ। वह क्षेत्ररक्षण नहीं कर सकेंगे।’’ 

Latest Cricket News