A
Hindi News खेल क्रिकेट इस युवा भारतीय बल्लेबाज का दावा वनडे सीरीज में टीम इंडिया करेगी जोरदार वापसी

इस युवा भारतीय बल्लेबाज का दावा वनडे सीरीज में टीम इंडिया करेगी जोरदार वापसी

टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में बुरी तरह हार के बाद टीम को तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से खेलना है जबकि वनडे सीरीज 1 फरवरी से शुरू होगी।

भारतीय क्रिकेट टीम- India TV Hindi भारतीय क्रिकेट टीम

कोलकाता: भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मजबूती से वापसी करेगी। टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में बुरी तरह हार के बाद टीम को तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से खेलना है जबकि वनडे सीरीज 1 फरवरी से शुरू होगी। 

अय्यर ने कहा, ‘‘ टीम मजबूती से वापसी करेगी। हम टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं रहे इसलिये हम वनडे में मजबूती से वापसी करना चाहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ेगा। 

अय्यर ने कहा, ‘‘ एमएस धोनी टीम से जुड़ रहे हैं। उन्होंने पहले टीम का नेतृत्व किया है। वह महान फिनिशर है, मुझे वनडे सीरीज शुरू होने का इंतजार है। हम वनडे सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे। यह मेरा लक्ष्य होगा।’’ 

मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के बाद अय्यर टीम के साथ जुड़ने के लिये तैयार है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में पंजाब के खिलाफ नाबाद 79 रन बना कर फॉर्म में आने के संकेत दिये। हालांकि उनकी टीम मुंबई यह मैच 7 विकेट से हार गयी। उन्होंने कहा, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ऐसी पारी जरूरी है। इससे मुझे काफी आत्मविश्वस मिलेगा। मैं इस फॉर्म को दक्षिण अफ्रीका में भी जारी रखना चाहूंगा।’’ 

दक्षिण अफ्रीका के सीम और बाउंस जैसे हालात से निपटने के लिये अय्यर ने तैयारी की है। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद मैं वहां के मैचों को देख रहा था और उनके पास बाउंस और गेंद सीम वाली पिचें हैं। मेरी तैयारी गेंद की योग्यता पर खेलने और फ्रंटफुट से ज्यादा बैकफुट पर रहने की होगी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ दक्षिण अफ्रीका की तुलना में भारत में गेंद इतनी उछाल नहीं लेती। आपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिये मुझे सकारात्मक रहना होगा। वहां जाने के बाद मैं अपना लक्ष्य निर्धारित करुंगा और देखूंगा कि लक्ष्य हासिल कर पा रहा हूं या नहीं।’’

Latest Cricket News