A
Hindi News खेल क्रिकेट जानिए किस भारतीय ने जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब

जानिए किस भारतीय ने जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार खिताब जीता।

पृथ्वी शॉ और शुभमान...- India TV Hindi पृथ्वी शॉ और शुभमान गिल

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार खिताब जीता। भारत की तरफ से शुभमान गिल ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट में उन्होंने (63, 90*, 86, 102*, 31) रन बनाए। इसके अलावा वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। गिल की धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। 

गिल आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले दसवें और भारत के चौथे खिलाड़ी हैं। गिल के अलावा भारत की तरफ से 2000 में युवराज सिंह, 2004 में शिखर धवन, 2006 में चेतेश्वर पुजारा ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, 2002 में टटेंडा टायबू, 2008 में टिम साऊदी, 2010 में हेंडरिक्स, 2012 में बॉसिस्टो, 2014 में ऐडेन मार्कराम, 2016 में मेहेदी हसन ने ये सम्मान हासिल किया था।

आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर विश्व कप पर अपना कब्जा जमा लिया। 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने 38.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये चौथी बार है जब भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप जीत है। इससे पहले भारत 2000, 2008, 2012 में मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीत चुका है। इसके साथ ही भारत इस खिताब को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम बन गई है।

Latest Cricket News