A
Hindi News खेल क्रिकेट सर एवर्टन वीक्स को बंगाल क्रिकेट संघ के संग्रहालय में मिलेगा अहम स्थान

सर एवर्टन वीक्स को बंगाल क्रिकेट संघ के संग्रहालय में मिलेगा अहम स्थान

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का गुरुवार को निधन हो गया। 95 साल के एवर्टन वीक्स ने बारबाडोस के क्राइस्ट चर्च स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली।

<p>सर एवर्टन वीक्स को...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ICC सर एवर्टन वीक्स को बंगाल क्रिकेट संघ के संग्रहालय में मिलेगा अहम स्थान

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का गुरुवार को निधन हो गया। 95 साल के एवर्टन वीक्स ने बारबाडोस के क्राइस्ट चर्च स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। सर एवर्टन के निधन पर जहां क्रिकेट जगत के सितारे श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने गुरूवार को घोषणा की कि सर एवर्टन वीक्स को उसके प्रस्तावित संग्रहालय में विशिष्ठ स्थान दिया जायेगा। 

कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा, ‘‘एवर्टन वीक्स क्रिकेट में बड़ा नाम थे। विश्व क्रिकेट को उनकी काफी कमी खलेगी। हम सभी उन्हें विशेष रूप से याद रखेंगे क्योंकि वह यहां स्वतंत्र भारत में ईडन गार्डन्स में अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि ईडन गार्डन्स में बनाये जाने वाले क्रिकेट संग्रहालय में उनका नाम प्रमुखता से शामिल होगा। यह संग्रहालय कोविड-19 महामारी के खत्म होने बाद शुरू होगा।’’ 

गौरतलब है कि सर एवर्टन वीक्स ने वेस्टइंडीज के 1948 में भारतीय दौरे पर लगातार पांच शतक लगाये थे जिसमें ईडन गार्डन्स में 162 और 101 रन की पारी भी शामिल थी। आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल वीक्स अपने जमाने के शीर्ष खिलाड़ी रहे थे।

एवर्टन वीक्स ने 1948 में जॉर्ज हैडली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले थे और 4455 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 58.61 रहा था।

Latest Cricket News