A
Hindi News खेल क्रिकेट जानें, श्रीलंका के कप्तान चांदीमल ने क्यों कहा- इस सीरीज की पिचें देखकर हैरान हूं

जानें, श्रीलंका के कप्तान चांदीमल ने क्यों कहा- इस सीरीज की पिचें देखकर हैरान हूं

टीम इंडिया लगातार दावा कर रही है कि वे श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज का इस्तेमाल दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी के रूप में कर रहे हैं, लेकिन...

Dinesh Chandimal | AP Photo- India TV Hindi Dinesh Chandimal | AP Photo

नई दिल्ली: टीम इंडिया लगातार दावा कर रही है कि वे श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज का इस्तेमाल दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी के रूप में कर रहे हैं, लेकिन मेहमान टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल इससे इत्तेफाक नहीं रखते। चांदीमल का कहना है कि अगर ऐसा है तो वे मौजूदा सीरीज की पिचों को देखकर हैरान हूं। चांदीमल ने यह बात शनिवार से फिरोजशाह कोटला में शुरू होने जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले कही। 

चांदीमल ने कहा, ‘यहां का विकेट देखने के बाद मुझे नहीं लग रहा कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि यह नागपुर की पिच की तरह लग रही है। कोलकाता की पिच दक्षिण अफ्रीकी पिच की तरह थी लेकिन बाकी 2 मैचों की पिचें उस तरह की नहीं हैं। मैं हैरान हूं कि वे कह रहे हैं कि हम दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी कर रहे हैं और इस तरह के विकेट तैयार किए गए हैं। हमने कभी किसी टीम को कमतर नहीं आंका है और हमें मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय हालांकि फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच को अच्छी पिच मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह खेलने के लिए अच्छा विकेट है। इस पिच पर घास है जैसा कि हमें इस पूरी सीरीज के दौरान देखने को मिला है क्योंकि हम दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी कर रहे हैं।’

कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच पर तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया था लेकिन नागपुर में दूसरे टेस्ट में स्पिनर अधिक प्रभावी रहे थे। मौजूदा सीरीज के दौरान मेजबान टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे को को अधिक तवज्जो देने पर चांदीमल ने कहा, ‘यह उन पर निर्भर करता है कि वे किस सीरीज के बारे में सोच रहे हैं लेकिन हमारा पूरा ध्यान इसी सीरीज पर है और हम प्रत्येक मैच पर ध्यान दे रहे हैं कि एक टीम के रूप में कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हम इस पर नियंत्रण नहीं कर सकते कि वे क्या सोच रहे हैं, हम उन्हीं चीजों पर गौर कर सकते हैं जिन्हें टीम के रूप में नियंत्रित कर सकते हैं।’

Latest Cricket News