A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका क्रिकेट ने जताई भारत-इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज की मेजबानी की इच्छा : रिपोर्ट

श्रीलंका क्रिकेट ने जताई भारत-इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज की मेजबानी की इच्छा : रिपोर्ट

अगर COVID-19 महामारी का खतरा लंबे समय तक भारत में बना रहता है तो श्रीलंका क्रिकेट अगले साल की शुरुआत में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की मेजबानी कर सकता है।

<p>श्रीलंका क्रिकेट ने...- India TV Hindi Image Source : SRI LANKA CRICKET श्रीलंका क्रिकेट ने जताई भारत-इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज की मेजबानी की इच्छा : रिपोर्ट

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी से उपजे हालात के कारण जरूरत पड़ने पर अगले साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी की इच्छा जताई है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंग्लैंड के अगले साल के पांच टेस्ट के दौरे पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।

‘ द आईलैंड’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट इस श्रृंखला की मेजबानी का इच्छुक है। रिपोर्ट में कहा गया कि श्रीलंका में अगले साल जनवरी में दो टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिये वहीं रूक सकती है।

इंग्लैंड को इस साल मार्च में स्थगित की गई श्रृंखला के लिये श्रीलंका फिर आना है। रिपोर्ट में कहा गया ‘‘ इंग्लैंड दो टेस्ट के बाद रूककर भारत के खिलाफ श्रृंखला पूरी कर सकता है। श्रीलंका क्रिकेट ने इसका सुझाव दिया है।’’ 

कोरोना महामारी के कारण सितंबर में इंग्लैंड टीम का सीमित ओवरों का भारत दौरा भी स्थगित कर दिया गया जबकि इंडियन प्रीमियर लीग संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है । वैसे बीसीसीआई इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई इस प्रस्ताव पर सोच भी नहीं रहा है क्योंकि अभी चार महीने का समय है।’’

Latest Cricket News