A
Hindi News खेल क्रिकेट IND W vs ENG W: अपने शानदार अर्धशतक के दम पर मंधाना ने कायम किया ये रिकॉर्ड

IND W vs ENG W: अपने शानदार अर्धशतक के दम पर मंधाना ने कायम किया ये रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की ये 13वीं फिफ्टी थी।

<p>Smriti Mandhana Breaks Big Record With Her Explosive...- India TV Hindi Image Source : TWITTER HANDLE/@BCCIWOMEN Smriti Mandhana Breaks Big Record With Her Explosive Half-Century

बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली। ये सीरीज इंग्लैंड ने 2-1 से जीत ली। भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 70 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। वे टीम जो जीत दिलाने में भले ही असफल रहीं लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 6 विकेट खोकर 153 रनर बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर आठ गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था।

टी-20 टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने इस धमाकेदार अर्धशतक के दमकर विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टी-20 अर्धशतक जमाने वाली भारतीय बन गई हैं। ये उनका विदेशी जमीं पर सातवां टी-20 पचासा था। इसी के साथ ये उनके करियर की 13वीं टी-20 फिफ्टी भी थी।

WI v AUS : स्टार्क का खुलासा, बताया कैसे रसेल को रोकने में रहे कामयाब

उन्होंने 51 गेंदों का सामना कर 70 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने आठ चौरे और दो छक्के भी जड़े थे।

Latest Cricket News