A
Hindi News खेल क्रिकेट गुरकीरत सिंह मान: जाने कुछ दिलचस्प बातें

गुरकीरत सिंह मान: जाने कुछ दिलचस्प बातें

नयी दिल्ली:  पंजाब के ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह मान का साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे के लिए टीम इंडिया में सिलैक्शन कोई हैरानी पैदा नहीं करता क्योंकि वह काफ़ी समय से अपने प्रदर्शन के दम पर

गुरकीरत ने अंडर-19 कूच बिहार प्रतियोगिता में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और फिर वह 2011 में अंडर-22 टीम के भी सदस्य थे जिसने सीके नायडू ट्राफ़ी जीती थी। उन्होंने 2012 में पंजाब के लिए वनडे में डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। गुरकीरत ने पहले पांच मैच में 236 रन बनाए। उन्होंने लिस्ट A प्रतियोगिता के पहले चार सेशन में 35 मैचों में 1193 रन बरसा दिए।

उनके परफ़ार्मेंस को देखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें ख़रीद लिया। उसी साल डैकन चार्जर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 12 बॉल में 29 रन ठोककर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। इसके बाद उन्होंने कई बार अपनी टीम को संकट से उबारा। हाल ही में अगस्त में गुरकीरत ने ऑस्ट्रेलिया A के ख़िलाफ फ़ाइनल में नाबाद 87 रन बनाकर टीम को त्रिकोणीय श्रंखला में जीत दिलाई।

Latest Cricket News