A
Hindi News खेल क्रिकेट सौम्य सरकार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर

सौम्य सरकार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर

सौम्य सरकार ने ढाका प्रीमियर लीग में नाबाद 208 रन की पारी खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।   

<p>सौम्य सरकार </p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES सौम्य सरकार 

भारत में इन दिनों क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग के खुमार में डूबे हुए हैं। वहीं पड़ोसी देश बांग्लादेश में सौम्य सरकार ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। सौम्य सरकार ने ढाका प्रीमियर लीग में मंगलार को खेले गए एक मैच में नाबाद 208 रन की पारी खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। सौम्या लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

सौम्य ने शेख जमाल धानमंडी क्लब के खिलाफ 153 गेंदों में 14 चौकों औऱ 16 छक्कों की मदद से नाबाद 208 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने टीम के साथी सलामी बल्लेबाज जहुरल इस्लाम (100) के साथ पहले विकेट के लिए शानदार 312 रनों की साझेदारी की।

सरकार की इस धमाकेदार पारी की बदौलत अबाहानी लिमिटेड ने न केवल मैच जीता बल्कि ढाका प्रीमियर लीग का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले सरकार ने रविवार को लेजेंड्स ऑफ रुपगंज के खिलाफ शतक जमाया था। 

लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने का कारनामा कुछ ही बल्लेबाजों ने कर दिखाया है। वहीं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 बल्लेबाज ही ये उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे में 3 दोहरे शतक दर्ज हैं।

बता दें कि सौम्य सरकार इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा है। ऐसे में सरकार की ये तूफानी पारी बांग्लादेश की टीम का मनोबल बढ़ाने में कारगर साबित होगी।

Latest Cricket News