A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी दो टी-20 मैचों में नहीं खेलेंगे डु प्लेसिस, मिलर करेंगे कप्तानी

पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी दो टी-20 मैचों में नहीं खेलेंगे डु प्लेसिस, मिलर करेंगे कप्तानी

मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम पहला मैच छह रन से जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रविवार को जोहान्सबर्ग में और तीसरा बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाना है। 

पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी दो टी-20 मैचों में नहीं खेलेंगे डु प्लेसिस, मिलर करेंगे कप्तानी- India TV Hindi Image Source : AP पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी दो टी-20 मैचों में नहीं खेलेंगे डु प्लेसिस, मिलर करेंगे कप्तानी

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को पाकिस्तान के साथ होने वाले आखिरी दो टी-20 मैचों से आराम दिया गया है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, डु प्लेसिस की जगह डेविड मिलर टीम की कप्तानी संभालेंगे। 

मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम पहला मैच छह रन से जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रविवार को जोहान्सबर्ग में और तीसरा बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाना है। 

दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले श्रीलंका की मेजबानी करनी है और टीम प्रबंधन ने उसी को ध्यान में रखते हुए डु प्लेसिस को सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से आराम देने का फैसला किया है। 

डु प्लेसिस इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने पिछली चार पारियों में 78, नाबाद 50, 57 और नाबाद 40 रन बनाए हैं। 

डु प्लेसिस के अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबादा और डेल स्टेन को भी बाकी बचे दो मैचों से आराम दिया गया है। वहीं, विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक और हरफनमौला खिलाड़ी ज्यां पॉल डुमिनी चोट के कारण मैच में नहीं खेल पाएंगे। 

Latest Cricket News