A
Hindi News खेल क्रिकेट लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए भारत का दौरा कर सकती है साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम

लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए भारत का दौरा कर सकती है साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर इस सीरीज का आयोजन किया जाता है तो भारतीय टीम पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद पहली बार मैदान पर कोई इंटरनेशनल सीरीज खेलने उतरेगी।  

South Africa women's team, India, Sports, BCCI- India TV Hindi Image Source : GETTY South Africa women's team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अगले महीने बीसीसीआई साउथ अफ्रीका के साथ एक लिमिटेड ओवरों की सीरीज का एलान कर सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबित बीसीसीआई दोनों टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों को कराने का विचार कर रहा है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर इस सीरीज का आयोजन किया जाता है तो भारतीय टीम पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद पहली बार मैदान पर कोई इंटरनेशनल सीरीज खेलने उतरेगी।

यह भी पढ़ें-  Ind vs Eng : भारत के लिए मुश्किल खड़ा करना चाहते हैं जैक लीच, इस तरह से कर रहे हैं तैयारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह सीरीज लगभग एक महीने तक खेला जा सकता है। चुकी साउथ अफ्रीकी टीम इंटरनेशनल ट्रैवल करेंगी इसके कारण उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन से गुजरना पड़ेगा। इसके अलावा सभी मुकाबले बायो बबल सुरक्षा घेरे में खेले जाएंगे।

इसके साथ बोर्ड की कोशिश है कि वनडे और टी-20 के सभी मुकाबले कुछ गिने चुने वेन्यू पर ही हो। ऐसे में यह सीरीज एक ही शहर में खेला जा सकता है।

यह भी पढ़ें- IND v ENG : इंग्लिश खिलाड़ियों के दूसरे कोरोना टेस्ट की आई रिपोर्ट

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''इस सीरीज के लिए काम जारी है। जल्द ही इसके तारीखों की घोषणा की जाएगी। हम साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से इस बाबत बात कर रहे हैं। बहुत जल्द इससे जुड़ी सभी तरह की जानकारियों को बता दिया जाएगा।''

वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भारतीय दौरे को लेकर अभी कुछ साफ नहीं किया गया है। वहीं मौजूदा समय में साउथ अफ्रीकी टीम पाकिस्तानी के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही, जिसकी समाप्ति 3 फरवरी को है।

Latest Cricket News