A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस से बचने के लिए साउथ अफ्रीकी कोच बाउचर ने खिलाड़ियों को दी ये ख़ास सलाह

कोरोना वायरस से बचने के लिए साउथ अफ्रीकी कोच बाउचर ने खिलाड़ियों को दी ये ख़ास सलाह

इस समय पूरे विश्व में कोरोनावयारस का प्रकोप जारी है। इस बीमारी से अभी तक 7,000 जिंदगी जा चुकी हैं।

Mark Boucher- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Mark Boucher

नई दिल्ली| पूर्व विकेटकीपर और दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कोरोनावायरस के चलते अपनी टीम के साथियों को दो सप्ताह तक फोन बंद रखने को कहा है। बाउचर ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "इस वैश्विक बंद में जो एक चीज की कमी है वो है फोन। दो सप्ताह के लिए फोन बंद करने के बारे में क्या विचार है।"

इस समय पूरे विश्व में कोरोनावयारस का प्रकोप जारी है। इस बीमारी से अभी तक 7,000 जिंदगी जा चुकी हैं। इसी बीमारी के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम दुबई होते हुए बुधवार को स्वदेश पहुंचेगी।

Latest Cricket News