A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत में भारत के खिलाफ सीरीज जीतना विशेष : फिंच

भारत में भारत के खिलाफ सीरीज जीतना विशेष : फिंच

"भारत के खिलाफ भारत में किसी भी तरह की सीरीज जीतना बेहद खास है। मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली। मैं यहां एडम जम्पा का भी उल्लेख करना चाहूंगा, जिन्होंने इस विकेट पर बेहतरीन गेंदबाजी की।" 

India vs Australia- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE India vs Australia

बेंगलुरू। भारत में पहली बार टी-20 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि भारत में कोई भी सीरीज जीतना बेहद खास है। ऑस्ट्रेलिया ने विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 113) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया। 

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली। मेहमान टीम ने पहला मैच भी तीन विकेट से जीता था। 

फिंच ने मैच के बाद कहा, "भारत के खिलाफ भारत में किसी भी तरह की सीरीज जीतना बेहद खास है। मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली। मैं यहां एडम जम्पा का भी उल्लेख करना चाहूंगा, जिन्होंने इस विकेट पर बेहतरीन गेंदबाजी की।" 

उन्होंने कहा,"हम विश्व कप के लिए पिछले 10-11 महीनों से टीम का निर्माण कर रहे हैं। इस दौरान कुछ निराशा भी हाथ लगी है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि हमने उस समय से लेकर अब तक बहुत सुधार किया है।" 

Latest Cricket News