A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी ने श्रीलंकाई क्रिकेटर लोकुहेटिगे को किया निलंबित, जानिए क्या है फिक्सिंग से जुड़ा मामला

आईसीसी ने श्रीलंकाई क्रिकेटर लोकुहेटिगे को किया निलंबित, जानिए क्या है फिक्सिंग से जुड़ा मामला

लोकुहेटिगे पर लगाये गये नये आरोप पिछले साल अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा यूएई में टी10 लीग के दौरान उनके खिलाफ लगाये गये इसी तरह के आरोपों के अतिरिक्त हैं। 

आईसीसी ने श्रीलंकाई क्रिकेटर लोकुहेटिगे को किया निलंबित, जानिए क्या है फिक्सिंग से जुड़ा मामला- India TV Hindi आईसीसी ने श्रीलंकाई क्रिकेटर लोकुहेटिगे को किया निलंबित, जानिए क्या है फिक्सिंग से जुड़ा मामला

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेटिगे को फिक्सिंग और भ्रष्ट पेशकश का खुलासा करने में नाकाम रहने के कारण अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। 

श्रीलंका की तरफ से नौ वनडे और दो टी20 मैच खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज लोकुहेटिगे पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है उन्हें जवाब देने के लिये 14 दिन का समय दिया गया है। 

लोकुहेटिगे पर लगाये गये नये आरोप पिछले साल अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा यूएई में टी10 लीग के दौरान उनके खिलाफ लगाये गये इसी तरह के आरोपों के अतिरिक्त हैं। 

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘अस्थायी निलंबन पहले की तरह पूर्ण प्रभावी रहेगा तथा इन नये आरोपों की जांच लंबित होने तक वह आईसीसी संहिता के तहत निलंबित रहेंगे।’’ 

Latest Cricket News