A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: टॉम लाथम की शतकीय पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर बनाई बढ़त

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: टॉम लाथम की शतकीय पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर बनाई बढ़त

इससे पहले, मेजबान टीम ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में धनंजय डी सिल्वा के दमदार शतक की मदद से कुल 244 रन जड़े थे।

Tom Latham and BJ Watling, Player Newzealand- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Tom Latham and BJ Watling, Player Newzealand

कोलंबो। टॉम लाथम की 154 रनों की पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पहली पारी के आधार पर अब तक 138 रनों की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने रविवार को दिन के खेल की समाप्ति तक पांच विकेट खोकर 382 रन बना लिए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग 81 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 83 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। 

इससे पहले, मेजबान टीम ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में धनंजय डी सिल्वा के दमदार शतक की मदद से कुल 244 रन जड़े थे।

लाथम और वॉटलिंग ने शनिवार के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिलाई। दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की। 

दमदार बल्लेबाजी कर रहे लाथम 269 के कुल योग पर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए। ऑलराउंडर ग्रैंडहोम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और वॉटलिंग के साथ मिलकर स्कोर को 350 के पार पहुंचाया।

इस दौरान वॉटलिंग ने अपना 18वां और ग्रैंडहोम ने छठा अर्धशतक पूरा कर लिया है। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। श्रीलंका ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज की थी।

Latest Cricket News