A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका की तेज गेंदबाज श्रीपली विराकोडी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

श्रीलंका की तेज गेंदबाज श्रीपली विराकोडी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

2006 में पदार्पण करने वाली श्रीपली ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2018 में खेला था और तब से टीम से बाहर चल रही हैं।  

Sri Lankan fast bowler Sripali Weerakkody announce Retirement from international cricket- India TV Hindi Image Source : ICC Sri Lankan fast bowler Sripali Weerakkody announce Retirement from international cricket

कोलंबो। श्रीलंका की तेज गेंदबाज श्रीपली विराकोडी ने तत्काल प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस महिला क्रिकेटर ने श्रीलंका के लिए 89 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले। दोनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 89 विकेट लिए।

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी किए गए एक बयान में श्रीपली ने कहा, "मैंने संन्यास लेने का फैसला किया। मुझे लगा कि यह यही समय होगा। संन्यास लेने का फैसला मेरा खुद का फैसला है।"

2006 में पदार्पण करने वाली श्रीपली ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2018 में खेला था और तब से टीम से बाहर चल रही हैं।

ये भी पढ़ें - विश्व कप 2011 फाइनल के फिक्सिंग मामले पर कुमार संगाकारा ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कही यह बात

34 साल की यह खिलाड़ी 2013, 2017 और 2018 महिला टी-20 विश्व कप में टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। वह 2014 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली श्रीलंका की महिला टीम का हिस्सा थीं।

पिछले महीने वह आस्ट्रेलियन फिटनेस संस्था द्वारा बतौर फिटनेस ट्रेनर के तौर पर चुनी गई पहली महिला क्रिकेटर थीं।

Latest Cricket News