A
Hindi News खेल क्रिकेट क्या श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी न्यूजीलैंड की टीम?

क्या श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी न्यूजीलैंड की टीम?

श्रीलंका दौरे पर अब मेहमान टीम के पास सिर्फ 10 खिलाड़ी ही फिट है और बाकी सभी खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं।श्रीलंका दौरे पर अब मेहमान टीम के पास सिर्फ 10 खिलाड़ी ही फिट है और बाकी सभी खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं।

टीम न्यूजीलैंड- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES टीम न्यूजीलैंड

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन टी20 मैच की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर न्यूजीलैंड अपनी अजेय बढ़त बना ली है, लेकिन तीसरे मैच के लिए उनके सामने एक बड़ी समस्या आन खड़ी है। ये समस्या है उनकी प्लेइंग इलेवन की। श्रीलंका दौरे पर अब मेहमान टीम के पास सिर्फ 10 खिलाड़ी ही फिट है और बाकी सभी खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं।

जी हां, चोट का यह सिलसिला लॉकी फर्ग्युसन की चोट से शुरु हुआ। इस सीरीज के शुरु होने से एक दिन पहले लॉकी अंगुठे की चोट के कारण पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए और उसके बाद रॉस टेलर दूसरे मैच में हिप फ्लेक्सर इंजरी के कारण नहीं खेल पाए।

यह चोट का सिलसिला यहीं नहीं रुका, दूसरे टी20 के दौरान कीवी टीम के दो और खिलाड़ियों के सामने चोट की समस्या आन खड़ी हुई। ये दो खिलाड़ी है मार्टिन गप्टिल और टॉम ब्रूस। दूसरे टी20 में जहां गप्टिल पेट में दर्द के कारण बल्लेबाजी करने मैदान पर ही नहीं उतर सके वहीं इस मैच में कीवी टीम को जीत दिलाने वाले ब्रूस भी मैच के दौरान अपने घुटने की चोट से से परेशान होते हुए दिखे।

अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या न्यूजीलैंड की टीम आखिरी टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ क्या 10 ही खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी या फिर वो किसी नए खिलाड़ी को एक मैच के लिए न्यूजीलैंड से श्रीलंका बुलाएगी या फिर किसी चोटिल खिलाड़ी को खिलाने का जोखिम लेगी।

Latest Cricket News