A
Hindi News खेल क्रिकेट सीपीएल में सेंट लूसिया जोउक्स का टाइटिल स्पांसर बना इंडिबेट

सीपीएल में सेंट लूसिया जोउक्स का टाइटिल स्पांसर बना इंडिबेट

इस टीम के दो अन्य स्पांसर्स-ऑरबिट एक्सचेंज और क्रिकेटएनमोर डॉट कॉम हैं। इस टूर्नामेंट के मैच त्रिनिदाद के दो आयोजन स्थलों पर होंगे और इन मैचों में दर्शकों के आने की अनुमति नहीं होगी।

CPL, CPL 2020, Sports- India TV Hindi Image Source : TWITTER/CPL CPL 2020

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंजाइजी सेंट लूसिया जोउक्स ने कहा है कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए इंडिबेट उसका टाइटिल स्पांसर होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितम्बर तक होना है। इसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान जोउक्स के खिलाड़ी , कोच और टीम वॉलंटिर्यस अपनी जर्सी पर इंडिबेट के लोगो का इस्तेमाल करेंगे।

इस टीम के दो अन्य स्पांसर्स-ऑरबिट एक्सचेंज और क्रिकेटएनमोर डॉट कॉम हैं। इस टूर्नामेंट के मैच त्रिनिदाद के दो आयोजन स्थलों पर होंगे और इन मैचों में दर्शकों के आने की अनुमति नहीं होगी।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी में कैरेबियन प्रीमियर लीग पहली ऐसी टी-20 टूर्नामेंट जिसका आयोजन किया जा रहा है। 

इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में करीब तीन महीने से भी अधिक समय के लिए क्रिकेट पूरी तरह से ठप्प रहा था। हालांकि जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के साथ क्रिकेट को बहाल किया गया था।

Latest Cricket News