A
Hindi News खेल क्रिकेट "मजबूत रहें और प्रकोप से लड़ें" कोविड-19 को लेकर विराट कोहली ने फैंस से की अपील

"मजबूत रहें और प्रकोप से लड़ें" कोविड-19 को लेकर विराट कोहली ने फैंस से की अपील

विराट कोहली ने ट्विट करते हुए लिखा "चलो मजबूत रहें और सभी एहतियाती उपाय करके कोरोनोवायरस प्रकोप से लड़ें।"

"Stay strong and fight the wrath" Virat Kohli appeals to fans on COVID-19- India TV Hindi Image Source : VIRAT KOHLI INSTAGRAM "Stay strong and fight the wrath" Virat Kohli appeals to fans on COVID-19

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने हर किसी को डरा रखा है। इसकी वजह से अमेरिका जैसे देशों ने अपने यहां इमरजेंसी लागू कर दी है तो कई देशों ने विदेशियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। कोविड-19 का प्रकोप खेल जगत पर भी पड़ा है और इसकी वजह से या तो खेल बंद दरवाजों यानी कि दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेले जा रहे हैं या फिर उन्हें आगे के लिए टाल दिया जा रहा है।

इस महामारी से बचने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि मजबूत रहें और प्रकोप से लड़ें। विराट कोहली ने ट्विट करते हुए लिखा "चलो मजबूत रहें और सभी एहतियाती उपाय करके कोरोनोवायरस प्रकोप से लड़ें। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। कृपया सबका ख्याल रखें।"

बता दें, कोविड-19 की वजह से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैच की सीरीज को टाल दिया गया है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से वह मैच रद्द हो गया। वायरस को देखते हुए बीसीसीआई ने  अगले दो मैच दर्शकों की गैरमौजूदगी में करवाने का फैसला किया, लेकिन शुक्रवार को दोनों बोर्ड ने इस सीरीज को आगे के लिए टालने का फैसला किया। इस सीरीज के अलावा आईपीएल जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।

Latest Cricket News