A
Hindi News खेल क्रिकेट बॉल टेंपरिंग के बाद वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ ने पहले ही टेस्ट मैच में जड़ा शतक

बॉल टेंपरिंग के बाद वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ ने पहले ही टेस्ट मैच में जड़ा शतक

स्मिथ ने 144 रनों की इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। यह स्मिथ के करियर का 24वां शतक है।

स्टीव स्मिथ- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES स्टीव स्मिथ

बॉल टेंपरिंग में एक साल का बैन झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार वापसी की है। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। उनके इस शतक की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। स्मिथ ने 144 रनों की इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। यह स्मिथ के करियर का 24वां शतक है।

जब स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए थे तो ऑस्ट्रेलिया पर संकट के बादल छाए हुए थे। महज 17 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद स्मिथ ने ट्रेविस हेट के साथ साझेदारी कर टीम को थोड़ा संभाला।

लेकिन 35 के निजी स्कोर पर हेट के आउट होने के बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के विकेट तेजी से गिरना शुरु हुए। एक समय ऐसा आया जब ऑस्ट्रेलिया 122 रन पर अपने 8 विकेट गंवा चुका था। इसके बाद पीटर सिडल ने आकर स्मिथ का साथ दिया और उन्होंने 44 रन बनाए। अंत में स्मिथ स्टूअर्ट ब्रॉड का शिकार बनें। 

Latest Cricket News