A
Hindi News खेल क्रिकेट स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को नहीं मिली पाकिस्तन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में जगह

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को नहीं मिली पाकिस्तन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में जगह

28 मार्च को डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का बैन खत्म हो जाएगा और उनके बैन खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से चौथा और पांचवा वनडे मैच खेलना है। ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही थी कि यह दोनों खिलाड़ी चौथे और पांचवें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर सकते हैं।

Steve Smith And David Warner- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Steve Smith And David Warner

22 मार्च 2019 से ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से यूएई में पांच वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में बॉल टेंपरिंग केस में एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी की उम्मीद थी, लेकिन हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों का नाम नहीं है।

28 मार्च को डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का बैन खत्म हो जाएगा और उनके बैन खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से चौथा और पांचवा वनडे मैच खेलना है। ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही थी कि यह दोनों खिलाड़ी चौथे और पांचवें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष ट्रेवर होन्स ने कहा है कि यह जोड़ी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के माध्यम से वापसी करेगी।

ट्रेवर होन्स ने अपने बयान में कहा कि नेशनल सिलेक्शन पैनल के सदस्यों, ग्रेग चैपल और हेड कोच जस्टिन लैंगर, अंतरिम ईजीएम टीम के प्रदर्शन बेलिंडा क्लार्क, सीए मेडिकल टीम और दोनों खिलाड़ियों के परामर्श के बाद, यह सहमति हुई है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

इसके आगे उन्होंने कहा ‘‘उनके प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो जायेंगे । दोनों कोहनी के आपरेशन के बाद रिहैबिलिटेशन में है और इस बात पर रजामंदी जताई गई कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के जरिये वापसी करें।’’ ​

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम-

एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (उप-कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जैम्पा

Latest Cricket News