A
Hindi News खेल क्रिकेट स्टीव स्मिथ के हाथ में फिर हो सकती है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बागडोर: एडम गिलक्रिस्ट

स्टीव स्मिथ के हाथ में फिर हो सकती है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बागडोर: एडम गिलक्रिस्ट

गेंद से छेड़छाड़ में भूमिका के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ पर 1 साल का बैन लगा दिया था। स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर, कैमरन बैंक्रॉफ्ट पर भी बैन लगाया गया था।

Steve Smith and Adam Gilchrist- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Steve Smith and Adam Gilchrist

दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ में भूमिका निभाने वाले स्टीव स्मिथ फिर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बागडोर संभाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और 3 बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भविष्य में इस बात की पूरी संभावनाएं हैं कि स्मिथ फिर से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनें। स्मिथ फिलहाल एक साल का बैन झेल रहे हैं और इस कारण वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी दूर हैं। गिलक्रिस्ट ने अपने बयान में कहा कि इस बात की पूरी संभावनाएं हैं कि स्मिथ फिर से कप्तान बनें।

गिलक्रिस्ट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये कोई ऐसा सवाल है जिसका जवाब नहीं है। स्मिथ फिर से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बन सकते हैं। वो अभी भी युवा हैं और वो लंबा खेलना चाहते हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है। अगर वो फिर से कप्तान बनते हैं तो ये वापसी की बेहतरीन कहानी होगी।'

स्मिथ जब दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया वापस लौटे थे। तो मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए वो फूट-फूटकर रोए थे। स्मिथ ने इस बात को माना था कि उन्हें प्लान के बारे में पता था लेकिन ये कब, कैसे लागू होगा इसकी जानकारी नहीं थी। हालांकि उन्हें रोता देख ज्यादातर लोग स्मिथ से सहानभूति दिखाते नजर आए थे। 

गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, 'हम सब ये समझते हैं कि उन्हें बहुत पछतावा हुआ था और वो खुद से बेहद नाराज भी थे। उस घटना के बाद वो टूट गए थे। लेकिन वो अच्छी वापसी करेंगे।' आपको बता दें कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 1-1 साल और कैमरन बैंक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा दिया गया था। माना जा रहा है कि अब स्मिथ, वॉर्नर की वापसी सीधा विश्व कप में होगी।

Latest Cricket News