A
Hindi News खेल क्रिकेट आउट की संभावना कम करने के लिये अजीबोगरीब स्टांस अपनाते हैं स्टीव स्मिथ

आउट की संभावना कम करने के लिये अजीबोगरीब स्टांस अपनाते हैं स्टीव स्मिथ

आईपीएल के पहले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित बातचीत में स्मिथ ने न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के सामने अपनी तकनीक को लेकर खुलकर बात की।

Steve Smith uses strange stance to reduce chances of outs- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Steve Smith uses strange stance to reduce chances of outs

दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया है कि वह आउट होने के तरीकों को सीमित करने के लिये आमतौर पर ऑफ स्टंप की लाइन में या उससे बाहर खड़े होते हैं। विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने अभी तक 73 टेस्ट मैचों में 7227 रन बनाये हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 4162 वनडे रन भी दर्ज है। उनकी बल्लेबाजी की तकनीक अपरंपरागत है जिसको समझने में अधिकतर नाकाम रहे हैं।

आईपीएल के पहले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित बातचीत में स्मिथ ने न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के सामने अपनी तकनीक को लेकर खुलकर बात की। अपने बल्लेबाजी स्टांस (बल्लेबाज के खड़े होने का तरीका) के बारे में स्मिथ ने कहा,‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि कौन गेंदबाजी कर रहा है, विकेट कैसा है, मुझे किस तरह से रन बनाने हैं और गेंदबाज मुझे किस तरह से आउट करना चाहते हैं। इससे मैं तय करता हूं कि मुझे अपना स्टांस कैसे रखना है।’’

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन मैं अमूमन ऐसा स्टांस लेता हूं जहां मेरा बैकफुट ऑफ स्टंप की लाइन में होता है और कुछ अवसरों पर तो उससे भी बाहर। इससे मैं जानता हूं कि कोई भी गेंद जो मेरी नजर से बाहर की तरफ जा रही हो, वह मेरे स्टंप पर नहीं लगेगी।’’ 

स्मिथ ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि अगर गेंद स्टंप की सीध में नहीं हो तो आपको आउट नहीं होना चाहिए। जब मैंने ऐसा स्टांस लेना शुरू किया तो यह मेरी एक चाल थी। यह आउट होने के तरीकों को सीमित करने के लिये था।’’ 

इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि ऑफ स्टंप का स्टांस लेने से उन्हें बाहर जाने वाली गेंदों को छोड़ने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा,‘‘कई बार मैं विकेटों के आगे पगबाधा आउट हो जाता हूं, लेकिन मुझे यह मंजूर है क्योंकि मैं जानता हूं कि अगर यह मेरी नजर की सीध से बाहर की तरफ जा रही होती तो फिर मुझे इसे खेलने की जरूरत नहीं पड़ती। मैं इसे केवल छोड़ सकता था।’’

Latest Cricket News