A
Hindi News खेल क्रिकेट कगीसो रबाडा विवाद में स्टीवन स्मिथ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, आईसीसी के फैसले पर उठाए सवाल

कगीसो रबाडा विवाद में स्टीवन स्मिथ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, आईसीसी के फैसले पर उठाए सवाल

कगीसो रबाडा ने स्टीवन स्मिथ को आउट करने के बाद उन्हें धक्का मारा था।

कगीसो रबाडा के ऊपर से...- India TV Hindi कगीसो रबाडा के ऊपर से बैन हटा दिया गया है

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कगीसो रबाडा और स्टीवन स्मिथ के बीच जमकर विवाद हुआ था। रबाडा ने स्मिथ को आउट करने के बाद उनकी आंखों में देखते हुए उन्हें धक्का मार दिया था। जिसके बाद स्मिथ ने दोनों हाथ हवा में उठाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। आईसीसी ने रबाडा पर एक्शन लेते हुए उनपर 2 मैचों का बैन लगा दिया। हालांकि रबाडा की तरफ से दोबारा अपील करने के बाद आईसीसी ने बैन को वापस ले लिया था। अब मामले पर पहली बार स्मिथ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

स्मिथ ने अपने बयान में कहा, 'मेरा मानना है कि जितना वीडियो में दिख रहा है रबाडा ने मुझे उससे तेज धक्का दिया था। हालांकि इससे मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। मुझे पता है कि आप किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद इस तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। वो लड़ाई जीत चुके थे। लेकिन जरूरत से ज्यादा जश्न मनाने की क्या वजह थी। आप बल्लेबाज को पहले ही आउट कर जंग जीत चुके हैं। ऐसे में बल्लेबाज की आंखों में गुस्से से देखने का क्या मतलब है। '

स्मिथ ने आईसीसी के फैसले पर भी सवाल खड़े किए। स्मिथ ने कहा, 'पिच में रबाडा ने मुझे धक्का दिया था। मैं कभी भी अपने गेंदबाजों से नहीं कहूंगा कि विकेट लेने के बाद आप बल्लेबाजों को धक्का दो। मुझे नहीं लगता कि ये खेल का हिस्सा है। लेकिन आईसीसी ने अब स्टैंडर्ड तय कर दिया है।' आपको बता दें कि रबाडा की सुनवाई के दौरान स्मिथ को नहीं बुलाया गया था और इसपर स्मिथ ने कहा, 'ये काफी दिलचस्प है कि आप गवाह थे और सनवाई के दौरान आपको ही नहीं बुलाया गया।' 

Latest Cricket News