A
Hindi News खेल क्रिकेट जिस टीम के खिलाफ हुई थी बेईमानी, उसी के कप्तान ने स्टीवन स्मिथ पर लगे बैन को बता दिया गलत

जिस टीम के खिलाफ हुई थी बेईमानी, उसी के कप्तान ने स्टीवन स्मिथ पर लगे बैन को बता दिया गलत

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ पर 1 साल का बैन लगाया है।

<p>कगीसो रबाडा और...- India TV Hindi कगीसो रबाडा और स्टीवन स्मिथ

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फैफ डू प्लेसी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पर लगा 1 साल का बैन काफी ‘कड़ा’ है। उन्होंने जोहान्सबर्ग में प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि उन्हें स्मिथ के लिए बहुत दुख है और उन्होंने उनके समर्थन में एक संदेश भेजा है। डू प्लेसी ने वांडरर्स में चौथे और आखिरी टेस्ट से पहले बात करते हुए कहा, ‘ये हफ्ता काफी विवाद भरा रहा। स्मिथ अभी जिस दौर से गुजर रहे हैं, मुझे उनके प्रति सहानुभूति है।’ 

डू प्लेसी भी गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में दो बार दोषी पाए जा चुके हैं। लेकिन उन पर केवल एक बार ही जुर्माना लगा और कभी भी उन्हें बैन नहीं किया गया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं और वो बस सिर्फ गलत जगह फंस गए। मैंने उन्हें संदेश भेजा था। मुझे सच में दिल से उनके लिए दुख महसूस हो रहा है। मैं खिलाड़ियों को इस दौर से गुजरते हुए नहीं देखना चाहता।’ 

डू प्लेसि ने कहा, ‘अगले कुछ दिन उनके लिए काफी मुश्किल होंगे इसलिए मैंने उनके समर्थन के लिए संदेश भेजा कि वो इस कठिन दौर से निकल जाएंगे और उन्हें मजबूत होना चाहिए।’ आपको बता दें कि स्मिथ के बैन के खिलाफ अब धीरे-धीरे आवाज उठ रही है और कई दिग्गज बैन को कड़ा बता रहे हैं। स्मिथ को आज मीडिया के सामने जमकर रोते देखा गया और उन्होंने अपने किए की माफी भी मांगी।

Latest Cricket News