A
Hindi News खेल क्रिकेट इस दशक में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड

इस दशक में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस दशक में 400 टेस्ट विश्व लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड से पहले उनके ही देश के जेम्स एंडरसन ने इस दशक में यह मील का पत्थर छुआ है। 

sa vs eng- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES इस दशक में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड

सेंचुरियन| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस दशक में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड से पहले उनके ही देश के जेम्स एंडरसन ने इस दशक में यह मील का पत्थर छुआ है। ब्रॉड ने यहां के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया।

ब्रॉड ने मेजबान कप्तान फाफ डू प्लेसिस को 29 रनों पर आउट करते हुए खुद को इस क्लब में शामिल किया। ब्रॉड और एंडरसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लॉयन ने इस दशक में अब तक कुल 376 विकेट लिए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम 363 विकेट हैं। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस दशक में 362 विकेट अपने नाम किए हैं।

इससे पहले इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने। एंडरसन ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। 37 साल के एंडरसन 150 टेस्ट खेलने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

Latest Cricket News