A
Hindi News खेल क्रिकेट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पुरस्कार वितरण समारोह से बाहर हो सकते हैं सुनील गावस्कर, जानिए वजह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पुरस्कार वितरण समारोह से बाहर हो सकते हैं सुनील गावस्कर, जानिए वजह

भारत ने सीरीज में 2-1 की बढत ले ली है और पिछले साल अपने देश में ट्राफी जीतने वाली भारतीय टीम इसे बरकरार रखेगी। 

Gavaskar - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पुरस्कार वितरण समारोह से बाहर हो सकते हैं सुनील गावस्कर, जानिए वजह

सिडनी। सुनील गावस्कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पुरस्कार वितरण से बाहर रह सकते हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को यह ट्राफी मिलने जा रही है। गावस्कर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से न्यौता नहीं मिला है। भारत ने सीरीज में 2-1 की बढत ले ली है और पिछले साल अपने देश में ट्राफी जीतने वाली भारतीय टीम इसे बरकरार रखेगी। 

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, ‘‘मुझे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने मई में पत्र भेजकर बार्डर गावस्कर ट्राफी देने के लिये मेरी उपलब्धता के बारे में पूछा था। मैं जाना चाहता था लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद से मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया।’’ 

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत 70 साल के अपने इतिहास में ऑस्ट्रेलिया में एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है लेकिन इस बार अभी तक सीरीज में 2-1 से आगे है। अब सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। 

Latest Cricket News