A
Hindi News खेल क्रिकेट अमेरिकी दौरे पर सुनील गावस्कर ने 600 बच्चों के आपरेशन के लिये जुटाया धन

अमेरिकी दौरे पर सुनील गावस्कर ने 600 बच्चों के आपरेशन के लिये जुटाया धन

इनमें से 400 आपरेशन के लिये एच2एच फाउंडेशन ने धन मुहैया कराया था। इनमें से 34 आपरेशन के लिये विशेष तौर पर गावस्कर ने धन दिया था।   

अमेरिकी दौरे पर सुनील गावस्कर ने 600 बच्चों के आपरेशन के लिये जुटाया धन - India TV Hindi Image Source : IANS अमेरिकी दौरे पर सुनील गावस्कर ने 600 बच्चों के आपरेशन के लिये जुटाया धन 

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ‘हर्ट टू हर्ट फाउंडेशन’ के साझेदार के तौर पर भारत में वंचित वर्ग के 600 से अधिक बच्चों के दिल के आपरेशन में सहयोग कर रहे हैं। ये आपरेशन भारत में सत्यसाई संजीवनी अस्पताल में किये जाएंगे जिसने हाल में 2012 से लेकर अब तक 10,000 मुफ्त आपरेशन करने का कीर्तिमान बनाया था। 

इनमें से 400 आपरेशन के लिये एच2एच फाउंडेशन ने धन मुहैया कराया था। इनमें से 34 आपरेशन के लिये विशेष तौर पर गावस्कर ने धन दिया था। 

गावस्कर ने कहा, ‘‘भारत में बच्चों के दिल के मुफ्त आपरेशन में सहयोग करने के लिये अमेरिका के कई शहरों का दौरा एक शानदार आगाज रहा। विभिन्न शहरों में बड़ी संख्या में भागीदारी के लिये मैं आभारी हूं।’’ 

Latest Cricket News