A
Hindi News खेल क्रिकेट गावस्कर को इस गेंदबाज को खेलने में हुई सबसे ज्यादा परेशानी, राजा से बातचीत में किया खुलासा

गावस्कर को इस गेंदबाज को खेलने में हुई सबसे ज्यादा परेशानी, राजा से बातचीत में किया खुलासा

भारत के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर की गिनती दुनिया के महान टेस्ट क्रिकेटरों में होती है। इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी आक्रामक बल्लेबाजी थी जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाजों के सामना करते हुए की।

<p>गावस्कर को इस...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES गावस्कर को इस गेंदबाज को खेलने में हुई सबसे ज्यादा परेशानी, राजा से बातचीत में किया खुलासा

भारत के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर की गिनती दुनिया के महान टेस्ट क्रिकेटरों में होती है। इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी आक्रामक बल्लेबाजी थी जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाजों के सामना करते हुए की। यही नहीं, गावस्कर ने अपने समय में पाकिस्तान के खतरनाक स्विंग गेंदबाजों का भी सामना किया। हालांकि गावस्कर ने कहा है कि उनके लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाज रिचर्ड हेडली का सामना करना सबसे मुश्किल रहा।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के साथ बातचीत में गावस्कर ने अपने करियर के दौरान सबसे मुश्किल गेंदबाज का खुलासा करते हुए कहा, “1982-83 में भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इमरान खान और सरफराज नवाज द्वारा फेंका गया हर एक स्पेल चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने सीरीज में 40 विकेट लिए थे और वह दौरा काफी मुश्किल था।"

उन्होंने कहा, "इमरान और सरफराज ने काफी चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी की। उन दिनों किसी ने भी रिवर्स स्विंग के बारे में नहीं सुना था। नई गेंद कोई समस्या नहीं थी। लेकिन लंच के बाद जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसका सामना करना काफी मुश्किल था।"

गावस्कर ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड में रिचर्ड हेडली का सामना करना काफी मुश्किल था क्योंकि वह काफी तेज गति से गेंद को स्विंग करा रहे थे। उन्होंने आगे बताया, "रिचर्ड हेडली की गति और उन परिस्थितियों में स्विंग का सामना करना बहुत मुश्किल था।" गावस्कर ने आगे कहा, "सबसे मुश्किल टेस्ट की बात करूं तो मैं कहूंगा कि 1981 में न्यूजीलैंड में खेले गए तीन टेस्ट मैंचों में में हेडली का सामना करना सबसे कठिन था।"

Latest Cricket News