A
Hindi News खेल क्रिकेट सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिये दान किए 30 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिये दान किए 30 करोड़ रुपये

IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों ने कोविड-19 राहत कार्यों के लिये 30 करोड़ रुपये दान किये।

<p>सनराइजर्स हैदराबाद...- India TV Hindi Image Source : SUNRISERS HYDERABAD सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिये दाए किए 30 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक सन टीवी ने सोमवार को राज्य और केंद्र सरकारों के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों (एनजीओ) के सहयोग से चलाये जा रहे कोविड-19 राहत कार्यों के लिये 30 करोड़ रुपये दान किये। भारत अभी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है जिसके कारण प्रतिदिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है।

द हंड्रेड के पहले सीजन में बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलती नजर आएंगी शेफाली वर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, ‘‘सन टीवी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिये 30 करोड़ रुपये दान कर रहा है। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इस धनराशि का उपयोग भारत के विभिन्न राज्यों में चलाये जा रहे कई अभियानों पर किया जाएगा जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में दान और एनजीओ के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयां आदि उपलब्ध कराना शामिल है।"

Latest Cricket News