A
Hindi News खेल क्रिकेट SC की BCCI को फटकार, कहा- खुद को कानून से ऊपर ना समझें

SC की BCCI को फटकार, कहा- खुद को कानून से ऊपर ना समझें

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने के लिए लोढा पैनल ने अनुराग ठाकुर समेत BCCI के आला अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया।

supreme court directs bcci to follow orders- India TV Hindi supreme court directs bcci to follow orders

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने के लिए लोढा पैनल ने अनुराग ठाकुर समेत BCCI के आला अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर BCCI खुद को कानून से उपर समझता है तो वह गलत है। कोर्ट ने BCCI को उसके आदेश का पालन करने को कहा।

लोढा पैनल ने क्रिकेट प्रशासकों से बीसीसीआई के आला अधिकारियों को बदलने की मांग की है।

क्या कहना है लोढ़ा पैनल का:

  • पैनल का कहना है कि BCCI उनके द्वारा सुझाए बदलावों के लिए तैयार नहीं है। इस संबंध में बीसीसीआई से 6 अक्टूबर तक जवाब मांगा गया है।
  • पैनल का कहना है कि बीसीसीआई उनकी द्वारा दिए गए सुझावों को लागू नहीं कर रहा है।
  • साथ ही बोर्ड की प्रोसेस को सुधारने के लिए दिए गए सुझाव को भी नजरअंदाज कर रहा है।

पैनल ने CJI से इस मामले में जल्दी सुनवाई की वकालत की जिसपर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा, 'हम मामले की सुनवाई करेंगे।'

Latest Cricket News