A
Hindi News खेल क्रिकेट शाहिद अफरीदी पर भड़के क्रिकेटर सुरेश रैना, पाकिस्तान को दी यह सलाह

शाहिद अफरीदी पर भड़के क्रिकेटर सुरेश रैना, पाकिस्तान को दी यह सलाह

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने शाहिद अफरीदी को उनके विवादित बयान पर सलाह देते हुए कहा कि कश्मीर को भूल जाइए और बेहतर होगा कि आप अपने देश के लिए कुछ अच्छा करें।

Suresh Raina, Suresh Raina cricket, Suresh Raina news, Shahid Afridi, India Cricket news, Pakistan C- India TV Hindi Image Source : GETTY Suresh Raina

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का भारतीय प्रधानमंत्री पर दिए गए विवादित बयान पर क्रिकेटर सुरेश रैना मुंहतोड़ जवाब दिया है। रैना से पहले भारत के हरभजन सिंह, युवराज सिंह, गौतम गंभीर और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने अफरीदी को अपनी हद रहने की सलाह दे चुके हैं।

रैना ने ट्विटर कर लिखा, ''प्रासंगिक बने रहने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए, एक देश को क्या करना चाहिए जो दूसरे के भीख पर जी रहा है। आप अपने देश के लिए कुछ बेहतर करें और कश्मीर को भूल जाएं। मैं भी एक कश्मीरी हूं और मुझे इस पर गर्व है। कश्मीर हमेशा भारत का एक अविभाज्य हिस्सा रहेगा। जय हिन्द।''

रैना से पहले शिखर धवन ने भी अफरीदी को लताड़ लगाई और ट्वीट कर लिखा, '' इस वक्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है, ऐसे में तुमको कश्मीर की पड़ी है। कश्मीर हमारा था, हमारा है, हमारा ही रहेगा। चाहे 22 करोड़ ले आओ, हमारा एक, सवा लाख के बराबर है। बाकी गिनती अपने आप कर लेना।''

यह भी पढ़ें-  कश्मीर को लेकर दिए गए विवादित बयान पर शाहिद अफरीदी को अब शिखर धवन ने लगाई लताड़

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री के लिए विवादित भाषण दे रहे हैं।

इस वीडियो में अफरीदी कह रहे हैं कि, ''कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे कश्मीर कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना होगा।''

अफरीदी के इस बयान के पर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने किस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख को भी निशाने पर लिया और कहा, '' पाकिस्तान के पास 7 लाख फोर्स है। 20 करोड़ जनता है, ऐसा 16 साल के शाहिद अफरीदी कहते हैं। 70 साल से कश्मीर की भीख मांग रहे हैं। अफरीदी की तरह जोकर, इमरान और बाजवा भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जगह उगलते हैं, पाकिस्तानी जनता को मूर्ख बनाते हैं। कयामत के दिन तक उन्हें कश्मीर नहीं मिलने वाला है।''

यह भी पढ़ें-  शाहिद अफरीदी का सपोर्ट करने पर अब युवराज सिंह को हो रहा है पछतावा

इससे पहले कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए अफरीदी के फाउंडेशन में मदद राशि दान करने वाले हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने भी उनके इस बयान से अपनी नाराजगी जाहिर कर उनसे अपनी दोस्ती खत्म करने की बात कह दी।

यह भी पढ़ें-  'अपनी सीमा में रहो अफरीदी' गौतम गंभीर के बाद शाहिद अफरीदी पर बरसे हरभजन सिंह

युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''अफरीदी के व्यवहार से मैं काफी नाखुश हूं। उन्होंने जो कमेंट पीएम मोदी जी के खिलाफ किए उससे मैं काफी निराश हुआ हूं। एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कभी भी ऐसे शब्द स्वीकार नहीं करुंगा। मैंने मानवता के लिए आपके फाउंडेशन के लिए मदद मांगी थी। अब कभी भी ऐसा नहीं होगा।

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ''अफरीदी ने हमारे पीएम के खिलाफ बोला है वो बिल्कुल भी सहन करने लायक नहीं है। अफरीदी ने इस मामले में अपनी सारी हदें पार कर दी हैं। मैं सोचता था कि अफरीदी हमारे दोस्त हैं लेकिन दोस्त कभी ऐसी बात नहीं कर सकता है और आज से मुझे उससे कोई मतलब नहीं है। उन्हें हमारे देश और पीएम के खिलाफ ऐसी बातें बोलने का कोई हक नहीं है।''

 

Latest Cricket News