A
Hindi News खेल क्रिकेट टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट को बताया चुनौतीपूर्ण

टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट को बताया चुनौतीपूर्ण

गेल ने कहा 'मुझे कहना होगा कि टेस्ट क्रिकेट अल्टिमेट है। टेस्ट क्रिकेट खेलना आपको यह चुनौती देता है कि मैदान के साथ-साथ जीवन कैसे जिया जाए क्योंकि पांच दिन क्रिकेट खेलना बहुत चुनौतीपूर्ण है।'

T20 explosive batsman Chris Gayle calls Test cricket challenging- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES T20 explosive batsman Chris Gayle calls Test cricket challenging

टी20 और वनडे क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट को अल्टिमेट और चैलेंजिंग बताया है। बीसीसीआई द्वारा होस्ट किए गए एक शो पर मयंक अग्रवाल से बात करते हुए गेल ने टेस्ट क्रिकेट के कई पहलुओं के बारे में बताया और साथ ही युवाओं को अहम सलाह भी दी।

‘‘टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है। टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आपको यह सीखने का भी अवसर मिलता है कि जिंदगी कैसी जीनी है क्योंकि पांच दिवसीय क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है। यह आपकी कई तरह से परीक्षा लेता है। यह आपकी कई बार परीक्षा लेता है। यह सुनिश्चित करता है कि आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें अनुशासित बने रहो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह आपको मुश्किल परिस्थितियों से वापसी करना भी सिखाता है। ’’

ये भी पढ़ें - आज ही के दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतकर धोनी ने रचा था इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने थे पहले कप्तान

युवाओं को सलाह देते हुए गेल ने कहा ‘टेस्ट क्रिकेट से आपको अपने कौशल और मानसिक मजबूती का आकलन करने का मौका मिलता है। समर्पित भाव से इसे खेलो और जो भी कर रहे हो उसका आनंद लो। भले ही वह खेल में न हो लेकिन आपके लिये कहीं न कहीं मौका रहता है।’’ 

गेल ने कहा, ‘‘इसलिए अगर एक चीज नहीं चल रही है तो हमेशा याद रखो कि आपके लिये वहां दूसरा मौका भी है। इसलिए अगर क्रिकेटर रहते हुए सफल नहीं होते तो दिल मत तोड़ो। ’’

उल्लेखनीय है, वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 103 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 दोहरे शतक और 15 शतक की मदद से 7215 रन बनाए हैं। इसी के साथ क्रिस गेल के नाम टेस्ट क्रिकेट में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

Latest Cricket News