A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 WC 2021: भारत के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले एरोन फिंच ने वॉर्नर को लेकर कही ये बात

T20 WC 2021: भारत के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले एरोन फिंच ने वॉर्नर को लेकर कही ये बात

फिंच ने दोहराया कि डेविड वॉर्नर टी20 विश्व कप के लिये तैयार होंगे जिन्हें खराब फॉर्म के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई चरण के आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम एकादश से बाहर कर दिया था।   

T20 WC 2021: Aaron Finch said this about Warner before the practice match against India- India TV Hindi Image Source : AP T20 WC 2021: Aaron Finch said this about Warner before the practice match against India

दुबई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच अगस्त में हुई घुटने की सर्जरी से समय से पहले ही उबर गये हैं जिससे वह 20 अक्टूबर को भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप अभ्यास मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे। शुरू में फिंच की आस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर) और भारत (20 अक्टूबर) के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में उपलब्धता पर संशय जताया जा रहा था। 

उन्होंने गुरूवार को टूर्नामेंट से पूर्व वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा,‘‘हां, यह (घुटना) ठीक है। मुझे लगता है कि सर्जरी के बाद कल इसे नौ हफ्ते हो जायेंगे। इसलिये सब कुछ ठीक से चल रहा है। यह निर्धारित समय से शायद दो हफ्ते पहले ही है।’’ 

फिंच ने दोहराया कि डेविड वॉर्नर टी20 विश्व कप के लिये तैयार होंगे जिन्हें खराब फॉर्म के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई चरण के आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम एकादश से बाहर कर दिया था। 

उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि पिछले कई वर्षों में हमने वार्नर को दुनियाभर की टीमों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा है, वह काफी बेहतर खिलाड़ी है। मुझे उसकी तैयारियों को लेकर कोई परेशानी नहीं है।’’ 

ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेगी।

Latest Cricket News