A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup : सुपर-12 राउंड से नीदरलैंड के बाहर होते ही ऑलराउंडर टेन डोइशे ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

T20 World Cup : सुपर-12 राउंड से नीदरलैंड के बाहर होते ही ऑलराउंडर टेन डोइशे ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे टेन डोइशे ने श्रीलंका के खिलाफ 2006 में एम्सटेलवीन में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। 

T20 World Cup, All-rounder, Ryan ten Doeschate, international cricket, Super-12 round- India TV Hindi Image Source : GETTY Ryan ten Doeschate

नीदरलैंड के टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान टेन डोइशे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। नीदरलैंड को पहले दौर के मैच में नामीबिया ने हराकर बाहर कर दिया था। 

श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को औपचारिकता का मैच टेन डोइशे ने नहीं खेला। उन्होंने क्रिकेट नीदरलैंड द्वारा जारी बयान में कहा,‘‘यह कठिन दौरा था लेकिन टीम का हिस्सा रहकर अच्छा लगा। इस टीम का पेशेवरपन और प्रतिबद्धता प्रेरक है। मैं खिलाड़ियों, कोचों और क्रिकेट संघ के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ 

यह भी पढ़ें- ENG vs WI, ICC T20 WC 2021 Match 14 Preview: गत विजेता वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड से

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे टेन डोइशे ने श्रीलंका के खिलाफ 2006 में एम्सटेलवीन में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया। 

उन्होंने 33 वनडे में 1541 रन बनाये जबकि 24 टी20 में 533 रन जोड़े। उन्होने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 119 और आयरलैंड के खिलाफ 106 रन बनाये थे। 

Latest Cricket News