A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup : जानें क्या है ओमान क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास और यहां के पिच का मिजाज

T20 World Cup : जानें क्या है ओमान क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास और यहां के पिच का मिजाज

आईसीसी का यह बड़ा आयोजन भारत में होने वाला था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे अब यूएई और ओमान में आयोजित किया जा रहा है।

<p>T20 World Cup: Know what is the history of Oman...- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 World Cup: Know what is the history of Oman Cricket

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 की शुरुआत 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। 17 से लेकर 22 अक्टूबर तक इस टूर्नामेंट का क्वालीफायर दौर होगा जबकि 23 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड की शुरुआत की शुरुआत होगी। आईसीसी का यह बड़ा आयोजन भारत में होने वाला था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे अब यूएई और ओमान में आयोजित किया जा रहा है।

टी-20 विश्व कप 2020 कुल चार वेन्यू पर खेले जाने हैं जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह और ओमान के अल-अमेरत क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबले खेले जाएंगे।

आपको बता दें कि यूएई के पहले तीन वेन्यू के बारे में लगभग क्रिकेट फैंस को जानकारी होगी लेकिन ओमान क्रिकेट कई मायनों में अभी नया है। ऐसे में आइए जानते हैं ओमान क्रिकेट स्टेडियम के बारे में-

अल-अमेरत क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास

ओमान के इस क्रिकेट ग्राउंड को साल 2012 में मुकाबलों के लिए खेला गया था। इस क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन वहां के दिवंगत सुलतान काबूस बिन सईद द्वारा किया गया था। ओमानी क्रिकेट के लिए यह स्टेडियम एक ताज की तरह माना जाता है।

आईसीसी से मान्यता मिलने के बाद इस मैदान पर अबतक कुल 24 टी-20 इंटरनेशनल और चार वनडे मैच खेला जा चुका है। ओमान का यह क्रिकेट स्टेडियम अल हजर माउंटेन से कुछ दूसरी पर स्थित है। वहीं मुख्य शहर से स्टेडियम में तक की दूसरी लगभग 20 मिनट की है।

टी-20 मैचों में कैसा रहा है यहां के पिच का मिजाज

ओमान क्रिकेट स्टेडियम में अबतक कुल 24 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इन 24 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 10 बार जीत मिली है जबकि 14 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत नसीब हुई।

इसके अलावा इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 151 रन का रहा है जबकि दूसरी पारी में यह औसत 128 रन का है।

वहीं इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर की बात करे तो 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन का रहा है। यह मुकाबला कुवैत और बहरीन के बीच खेला गया था, जबकि सबसे कम स्कोर नेपाल और ओमना के बीच खेले गए मैच में बना था। इस मैच में नेपाल की टीम ने 64 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।

वहीं ओमान क्रिकेट ग्राउंड पर आयरलैंड की टीम ने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की थी। नीदरलैंड के खिलाफ इस मैच में आयरलैंड ने 183 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।

इसके अलावा इस मैदान पर सबसे 145 रनों का बचाव भी किया गया है। यह मुकाबला आयरलैंड और नेपाल के बीच खेला गया था। आयरलैंड की टीम ने मुकाबले में नेपाल को 132 रनों पर रोक था।

Latest Cricket News