A
Hindi News खेल क्रिकेट टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रनो से हराया

टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रनो से हराया

अफगानिस्तान ने रविवार को विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज हरा दिया है। यह इस विश्व कप में परिणाम के लिहाज से सबसे बड़ा उलटफेर है।

Afganistan - India TV Hindi Afganistan

नागपुर: अफगानिस्तान ने रविवार को विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज हरा दिया है। यह इस विश्व कप में परिणाम के लिहाज से सबसे बड़ा उलटफेर है। अफगान टीम को लगातार तीन हार के बाद पहली और अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है। दूसरी ओर, कैरेबियाई टीम लगातार तीन जीत और सेमीफाइनल की सीट हासिल करने के बाद पहली बार हार को मजबूर हुई।

अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन 2012 की चैम्पियन यह टीम तमाम प्रयासों के बावजूद आठ विकेट पर 117 रन ही बना सकी। कैरेबियाई टीम का कोई भी भी बल्लेबाज 30 रन तक भी नहीं पहुंच सका। ड्वायन ब्रावो ने सबसे अधिक 28 रन बनाए जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 22 तथा दिनेश रामदीन ने 18 रन बनाए।

अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए जबकि आमिर हम्जा, हामिद हसन और गुलबादिन नैब ने एक-एक विकेट लिया। अफगानिस्तान के लिए 48 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले नजिबुल्लाह जादरान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले, सैमुएल बद्री (14-3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अफगान टीम को 123 रनों पर सीमित कर दिया।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगान टीम खराब शुरुआत से उबर नहीं सकी और निर्धारित 20 ओवरो में सात विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी। उसकी ओर से नजीबुल्ला जादरान ने सबसे अधिक 48 रन बनाए जबकि मोहम्मद शहजाद ने 24 तथा असगर स्टेनिकजई ने 16 रन जोड़े।

नजीबुल्लाह ने 40 गेदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि शहजाद ने 22 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। स्टेनिकजई ने 22 गेंदों पर एक चौका लगाया। अफगान टीम के कई अहम बल्लेबाज मसलन, उस्मान घनी (4), गुलबदीन नबी (8), समिउल्लाह सेनवारी (1) और मोहम्मद नबी (9) कुछ खास नहीं कर सके।कैरेबियाई टीम की ओर से बद्री के अलावा आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए जबकि सुलेमान बेन और डारेन सैमी को एक-एक सफलता मिली।

Latest Cricket News